• Fri. Jan 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तालिबान और भारत में ऐसी क्या बात हुई कि पाकिस्तान में बढ़ी हलचल और अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट ने बताया धोखा

Byadmin

Jan 9, 2025


भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आठ जनवरी को दुबई में तालिबान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी से मुलाक़ात की

इमेज स्रोत, @MEAIndia

इमेज कैप्शन, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आठ जनवरी को दुबई में तालिबान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी से मुलाक़ात की

पाकिस्तान को लगा था कि अफ़ग़ानिस्तान से अशरफ़ ग़नी की सरकार के जाने और तालिबान के आने के बाद उसकी पकड़ मज़बूत होगी.

15 अगस्त 2021 को जब तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान को अपने नियंत्रण में लिया तो पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान के लोगों ने ग़ुलामी की ज़ंजीरें तोड़ दी हैं.

तब पाकिस्तान में जश्न का माहौल था. ज़ाहिर है कि तालिबान को पाकिस्तान दशकों से मदद करता रहा है. लेकिन पिछले चार सालों में चीज़ें तेज़ी से बदली हैं.

अब पाकिस्तान और तालिबान आमने-सामने हैं. दोनों ओर से एक-दूसरे पर हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट और पत्रकार अपनी सरकार पर तंज़ कर रहे हैं कि तालिबान के आने पर ख़ुशी मानने वाले अब कहाँ हैं?

By admin