• Fri. Oct 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तालिबान के राज में मुसलमान लड़के और यहूदी लड़की की प्रेम कहानी

Byadmin

Oct 24, 2025


सैमी और सफ़ी की शादी

इमेज स्रोत, Sammi Cannold

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान में फंसे लोगों की मदद के दौरान सफ़ी की मुलाक़ात सैमी से हुई

अगस्त 2021 में जब अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता तालिबान के हाथों में गई, तब अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के लिए हवाई अड्डों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

इस दौरान अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में, सफ़ी रऊफ़ नाम के एक पूर्व नेवी मेडिकल स्टाफ़ ने अफ़ग़ानिस्तान में फंसे अपने दोस्तों को वहां से निकालने का मिशन शुरू किया.

उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके इस मिशन के दौरान उन्हें उनका प्यार मिलेगा. उन्हें नहीं पता था कि उन्हें अपने धर्म से अलग एक यहूदी महिला से प्यार हो जाएगा.

सफ़ी रऊफ़ उन दिनों को याद करते हुए कहते हैं, “मैंने हिचकिचाते हुए पहले एक व्यक्ति की मदद की और मैं ऐसा कर पाया. फिर मैंने दूसरे की, और फिर तीसरे की मदद की. अचानक यह एक बड़ा अभियान बन गया, जिसमें सैकड़ों लोग अफ़ग़ानिस्तान से और हममें से दर्ज़नों अमेरिका से काम कर रहे थे.”



By admin