इमेज स्रोत, Getty Images
फ़लस्तीनी चरमपंथी समहू हमास ग़ज़ा में संघर्ष विराम के उस नए प्रस्ताव के लिए तैयार हो गया है, जिसके तहत पाँच और बंधकों को रिहा करने और इसके बदले 50 दिन के युद्धविराम की बात है.
ग़ज़ा के बाहर के हमास के सबसे वरिष्ठ नेता ख़लील अल-हय्या ने कहा कि हमास ने मध्यस्थता निभाने वाले क़तर और मिस्र के समझौते को लेकर भेजे गए मसौदे को मंज़ूरी दे दी है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से भी कहा गया है कि उसे भी ये प्राप्त हुआ है और उन्होंने इसको लेकर प्रतिक्रिया भेज दी है.
नए समझौते पर दोनों पक्ष सहमत हो जाते हैं तो ये ईद पर लागू हो सकता है.
नए संघर्ष विराम समझौते को लेकर ऐसे समय में चर्चा चल रही है, जब इसराइली सेना ग़ज़ा में आए दिन हवाई हमले कर रही है और रफ़ाह में ज़मीनी ऑपरेशन चला रही है.
हमास और इसराइल के बीच जनवरी में हुआ युद्धविराम समझौता इस महीने टूट गया था.
इस समझौते के पहले चरण के दौरान हमास ने 33 बंधकों को रिहा किया था. माना जाता है कि हमास ने अभी भी 59 लोगों को बंधक बनाया हुआ है, लेकिन इसमें से कितने ज़िंदा बचे हुए हैं, ये साफ़ नहीं है.
हमास चाहता था कि पहले वाला समझौता नहीं टूटे और दूसरे चरण के लिए बातचीत शुरू हो. दूसरे चरण के तहत ज़िंदा बचे बंधकों को फ़लस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा करने और ग़ज़ा से इसराइली सैनिकों की पूर्ण वापसी की बात थी. लेकिन इस पर बातचीत शुरू ही नहीं हो सकी.
इसके बदले इसराइल और अमेरिका ने प्रस्ताव दिया कि युद्धविराम का वो पहला चरण, जो एक महीने पहले समाप्त हो गया था, उसे बढ़ाया जाना चाहिए.
इसराइल ने हमास पर इसको नहीं मानने का आरोप लगाते हुए फिर हमले शुरू कर दिए.