• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्तकी भारत क्यों आ रहे हैं?

Byadmin

Oct 5, 2025


अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्तकी

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्तकी जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्तकी यात्रा प्रतिबंधों से छूट मिलने के बाद अगले हफ़्ते भारत दौरा करने वाले हैं.

अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ क्षेत्रीय हालात के मद्देनज़र इस दौरे को अहम बता रहे हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुत्तक़ी को दी गई छूट की पुष्टि की लेकिन यह नहीं बताया कि तालिबान नेता भारत आएंगे या नहीं.

लेकिन तालिबान विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बीबीसी से पुष्टि की कि मुत्तक़ी भारत आएंगे लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.

By admin