• Mon. Aug 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तीजन बाई: पंडवानी के शिखर पर पहुंचने वाली पहली गायिका को क्या-क्या सहना पड़ा

Byadmin

Aug 10, 2025


तीजन बाई

इमेज स्रोत, @JaiSinghMLA

इमेज कैप्शन, तीजन बाई का बचपन और निजी जीवन कई मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने ‘पंडवानी’ का साथ नहीं छोड़ा

छत्तीसगढ़ में एक मंच पर एक युवती पंडवानी गा रही थी. अचानक उनका पति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए, हिंसक अंदाज़ में उनके सामने खड़ा हो जाता है.

युवती तंबूरा उठाती है और ज़ोर से कहती है, “तुमने केवल मेरा ही नहीं बल्कि मेरी कला और इस मंच का भी अपमान किया है. इसलिए तुम अब माफ़ी के लायक नहीं हो, आज से तुम‌ मेरे कोई नहीं हो.”

इसी गायिका से प्रभावित होकर देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था, “आप बहुत अच्छा महाभारत करती हैं.” यह सुनकर इस महिला कलाकार ने तपाक से जवाब दिया, “महाभारत नहीं करती हूँ, महाभारत की कथा सुनाती हूँ.”

तीजन बाई छत्तीसगढ़ की पहली महिला कलाकार हैं जिन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

By admin