• Sat. Aug 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘तीन घंटे’ जो शरीर में विटामिन डी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे हैं

Byadmin

Aug 1, 2025


विटामिन डी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए शरीर में धूप लगना ज़रूरी है, लेकिन ये धूप किस समय की होगी ये भी अहम है (सांकेतिक तस्वीर)

चेन्नई की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर वासुकी को लंबे समय से मांसपेशियों में दर्द और थकान की शिकायत थी.

वह बताती है, “मैंने सोचा था कि ऐसा शायद तनाव या नींद की कमी के कारण हो रहा है.”

कई महीनों तक यह बर्दाश्त करने के बाद जब उन्होंने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया, तो डॉक्टर उनकी रिपोर्ट देखकर हैरान रह गए.

खून की जांच में पता चला कि उनके शरीर में विटामिन डी का स्तर ख़तरनाक रूप से कम था.

By admin