• Wed. Jan 7th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

तीन दशक पहले की वो छलांग, जिसका रिकॉर्ड है अटूट: कहानी हाई जंप के सुपरस्टार जेवियर सोटोमायोर की

Byadmin

Jan 6, 2026


जेवियर सोटोमायोर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अगस्त 1992 को बार्सिलोना ओलंपिक खेलों में क्यूबा के जेवियर सोटोमायोर ने हाई जंप प्रतियोगिता के दौरान

क्यूबा के दिग्गज हाई जंपर जेवियर सोटोमायोर से मिलना एक अनोखा अनुभव है. 58 साल के सोटोमायोर ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता हैं और हाई जंप में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं.

सोटोमायोर की पहचान एक ऐसे एथलीट की रही है जिन्होंने अपनी अनोखी तकनीक से हाई जंप को नए तरीके से परिभाषित किया.

सोटोमायोर ने 14 साल की उम्र में हाई जंप शुरू किया. वह 8 फीट की छलांग लगाने वाले दुनिया के इकलौते हाई जंपर हैं.

उन्होंने साल 1989 में प्यूर्टो रिको में 2.44 मीटर और साल 1993 में स्पेन में 2.45 मीटर की छलांग लगाकर मानो ग्रेविटी को भी चुनौती दी. तीन दशक बाद आज भी उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम है.

सोटोमायोर से उम्मीद की जाती है कि वह अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों के पीछे वैज्ञानिक या तकनीकी रहस्यों पर बात करेंगे. लेकिन इसके बजाए वह अपनी ‘सफलता के असामान्य दृष्टिकोण’ से हैरान करते हैं.

By admin