• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तीसरी रात भी हमले: पाकिस्तान का जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन अटैक; जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

Byadmin

May 10, 2025


एक तरफ जहां पाकिस्तान के साथ भारत का सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा वहीं भारत के सबसे बड़े रणनीतिक साझेदार अमेरिका का रवैया तटस्थता का दिख रहा है। अमेरिका पहलगाम हमले की निंदा कर रहा है और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की भी बात कर रहा है लेकिन उसका ज्यादा जोर दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत शुरू कराने को लेकर है।

India Pakistan Conflict: डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार रात से पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। शुक्रवार शाम को जम्मू, सांबा, पठानकोट और जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। भारतीय सेना ने इन ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। जम्मू के इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया और सायरन की आवाज़ें सुनी गईं। इसके साथ ही राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में भी ब्लैकआउट किया गया। राजौरी, पुंछ में कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा पार से गोलाबारी जारी है। आइए जानते हैं तीसरे दिन तक क्या-क्या हुआ…

26 स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन

उत्तर में बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए हैं। इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं। इन स्थानों में बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं।

एंटी ड्रोन सिस्टम से गिराए गए 3 से 4 ड्रोन

फाजिल्का में शुक्रवार रात ठीक 9 बजे ब्लैकआउट होने के 4 मिनट बाद आसमान में तेज लाइट के साथ एक के बाद एक लगातार तेज आवाजें सुनाई दी। आवाज इतनी तीव्र थी कि कई गांवों में इसकी गूंज स्पष्ट रूप से महसूस की गई।

जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट

जम्मू, सांबा और पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

सांबा में विस्फोटों की आवाजें

सांबा में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, क्योंकि भारत की वायु रक्षा ने ब्लैकआउट के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। जम्मू संभाग के उधमपुर में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

श्रीनगर में भी ब्लैकआउट

श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर अपनी लाइटें बंद करने के लिए कहने के लिए किया गया। पूरे श्रीनगर में भी ब्लैकआउट किया गया।

फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन लोग घायल

फिरोजपुर में ड्रोन गिराया गया जिससे घर में आग लग गई। आग लगने से तीन लोग झुलस गए तथा एक गाड़ी में आग लग गई। झुलस गए लोगों लखविंदर सिंह, पत्नी व बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जम्मू, पंजाब और राजस्थान के 20 जगहों पर ड्रोन अटैक

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर ड्रोन अटैक किए हैं। एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।

पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे धमाके

अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके में ड्रोन अटैक के माध्यम से आए विस्फोटक मालवा मिला है। जिसे लेकर एरिया में दहशत का माहौल है।

कश्मीर घाटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट

कश्मीर घाटी में भी ड्रोन हमला हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में एक ड्रोन को मार गिराया गया। कश्मीर घाटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया। सेना हाई अलर्ट पर है।

गुजरात के बनासकांठा में 24 सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउ

गुजरात के बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने शुक्रवार देर रात बताया कि जिले के 24 सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। सभी नागरिकों से कहा गया है कि अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन करे निर्देशों का पालन करें।

LoC के पास रहने वाले लोगों को बंकरों में ले जाया गया

पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के बाद कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में LoC के पास रहने वाले हजारों लोगों को बंकरों या अन्य स्थानों पर ले जाया गया है।

राजस्थान के पोखरण में सुनी गई धमाके की आवाजें

राजस्थान के पोखरण में धमाके की आवाजें सुनी गई है। पूरे श्रीगंगानगर जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

करतारपुर कॉरिडोर के पास धमाके

गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर के पास धमाके हुए हैं। तिबड़ी कैंट गुरदासपुर में भी लगातार धमाके हो रहे हैं।

पाक ने नगरोटा में 15 से अधिक मिसाइलें दागीं

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में 15 से अधिक मिसाइलें दागी गई है। बरोटा में भारतीय सेना की ओर से मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दिया गया है।

मैं जहां हूं, वहां हो रहे धमाके: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने एक पोस्ट में कहा कि जहां मैं हूं, वहां से धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है। तोपों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों की ‘मुस्कान’ ने कह दी सारी कहानी, ये फोटो देख जल जाएगा पाकिस्तान

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin