• Wed. Mar 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन के ख़िलाफ़ क्यों उतरे हैं सड़कों पर लोग, किस शख़्स के पीछे लामबंद हो रहे हैं लोग

Byadmin

Mar 26, 2025


तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन

इमेज स्रोत, Getty Images

तुर्की में राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन के प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इकरम इमामोअलू की गिरफ़्तारी के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं.

प्रदर्शनकारी छठी रात भी उनके ख़िलाफ़ डटे रहे. जबकि अर्दोआन ने कहा है कि विपक्षी दल ‘हिंसक आंदोलन’ को हवा दे रहे हैं.

प्रदर्शन पिछले बुधवार को इंस्ताबुल में शुरू हुए थे. प्रदर्शनकारी इंस्ताबुल के मेयर और अर्दोआन के प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इकरम इमामोअलू की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे.

इकरम इमामोअलू ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. जबकि अर्दोआन ने कहा कि इमामओलू झूठ बोल रहे हैं.

By admin