• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तुर्की के साथ ईरान की बढ़ती तनातनी के बीच अर्दोआन का ये असली मक़सद

Byadmin

Mar 13, 2025


तुर्की

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अंकारा में चार फ़रवरी को सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन

सीरिया में बशर अल-असद के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद से ही कहा जा रहा था कि तुर्की और ईरान के हित आपस में टकराएंगे.

अहमद अल-शरा की अगुआई वाला हथियारबंद समूह हयात तहरीर अल-शाम ने बशर अल-असद को सत्ता और सीरिया छोड़ने पर मजबूर किया था. इस समूह को तुर्की का समर्थन हासिल था.

सीरिया सुन्नी मुस्लिम बहुल देश है और बशर अल-असद शिया मुसलमान के अलावी समुदाय से थे. बशर अल-असद सीरिया की सत्ता पर 2000 से 2024 तक रहे.

असद जब तक सत्ता में रहे, तब तक सीरिया में ईरान का दबदबा रहा. ज़ाहिर है कि ईरान भी शिया मुस्लिम बहुल देश है. बशर अल-असद के सीरिया की सत्ता से जाने को तुर्की के लिए जीत के रूप में देखा गया और ईरान के लिए हार की तरह.

By admin