• Mon. May 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तुर्की भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान को खुलकर समर्थन क्यों देता रहा?

Byadmin

May 11, 2025


तुर्की पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले साल दिसंबर महीने में ही अर्दोआन पाकिस्तान के दौरे पर आए थे

भारत और पाकिस्तान ने सीज़फ़ायर की घोषणा कर दी है लेकिन दोनों देशों की तनातनी में तुर्की खुलकर पाकिस्तान के साथ था और इसराइल भारत के साथ.

हालांकि सीज़फ़ायर की घोषणा के बाद तुर्की ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है और कहा है कि दोनों देश इस मौक़े का इस्तेमाल सीधे और स्वस्थ बातचीत के लिए करें.

लेकिन जब दुनिया के ज़्यादातर देश तनाव के दौरान तटस्थ दिख रहे थे, तब तुर्की और इसराइल ने अपनी पसंद से खुलकर पक्ष लिया.

भारत ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान तुर्की का ड्रोन हमले के लिए इस्तेमाल कर रहा है. दूसरी तरफ़ पाकिस्तान ने कहा था कि भारत इसराइली ड्रोन से हमला कर रहा है.

By admin