• Wed. Jan 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तुर्की: मशहूर रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों की संख्या 76 हुई

Byadmin

Jan 22, 2025


रिसॉर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस हादसे के आरोप में 9 लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है

तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों की संख्या कम से कम 76 हो गई है. तुर्की के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

आग की इस घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमीसोग्लू ने कहा है कि हादसे में 51 लोग घायल हुए हैं. इन्हीं में से एक व्यक्ति आईसीयू में है. इसके अलावा 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

इस आग पर काबू पाने में 12 घंटे का वक़्त लग गया.

तुर्की के क़ानून मंत्री ने बताया है कि इस मामले में 9 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार किए गए लोगों में रिसॉर्ट का मालिक शामिल है.

बोलू में स्थित 12 मंज़िला ग्रांड कार्टाल होटल में स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के 3.27 बजे आग लगी थी. होटल में 234 लोग रुके हुए थे.

बोलू तुर्की की राजधानी अंकारा से 170 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है.

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, वहां काफ़ी कम तापमान की वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लग गया.

By admin