• Sun. Aug 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट से कटने के दावे पर पटना डीएम ने क्या-क्या बताया

Byadmin

Aug 2, 2025


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि एसआईआर के पहले चरण के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण ख़त्म होने के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है.

लेकिन बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि उनका नाम इस ड्राफ्ट सूची में नहीं है. उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए और बूथ वाइज़ सूची न दिए जाने पर चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल भी उठाए हैं.

शनिवार देर शाम चुनाव आयोग ने इस मामले में एक एक्स पोस्ट कर तेजस्वी यादव के दावों को भ्रामक, बेबुनियाद और ग़ैर ज़िम्मेदाराना बताया.

आयोग ने लिखा, “उठाए गए सवाल भ्रामक और तथ्यहीन हैं. आरजेडी के 47,506 बीएलओ ने भी एक अगस्त से दो अगस्त (दोपहर के तीन बजे तक) कोई भी दावे या आपत्तियां दर्ज नहीं किए हैं. स्पष्ट है कि आरोप बेबुनियाद हैं और इस तरह के बयान बेहद ग़ैर ज़िम्मेदाराना हैं.”

By admin