• Thu. Aug 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तेजस्वी यादव बोले- केंद्र सरकार नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के लिए ला रही है मंत्रियों का हटाने वाला बिल

Byadmin

Aug 21, 2025


तेजस्वी यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का आरोप है कि केंद्र सरकार 130वां संविधान संशोधन बिल मंत्रियों को ‘ब्लैकमेल’ करने के लिए ला रही है.

बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 130वां संविधान संशोधन बिल, 2025 पेश किया है.

इस बिल में केंद्र और राज्य के उन मंत्रियों को हटाने का प्रावधान है, जो भ्रष्टाचार या गंभीर अपराध के मामले में कम से कम 30 दिनों के लिए हिरासत में लिए जाएं या गिरफ़्तार किए जाएं.

इस बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “(केंद्र सरकार) ये (बिल) नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए ला रही है. इन लोगों का यही काम है, ब्लैकमेल करो. ईडी के केस में अगर पीएमएलए एक्ट लग जाए, तो जल्दी बेल नहीं हो सकती. ये सब टॉर्चर करने का काम कर रहे हैं.”

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे चरण पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस यात्रा में ‘लोगों का समर्थन’ मिल रहा है.

उन्होंने कहा, “बिहार की जनता जागरूक जनता है और अपने अधिकार को वो जानती है. जिस हिसाब से वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और ये ऐतिहासिक यात्रा हो रही है.”

“बीजेपी और चुनाव आयोग के लोगों का पर्दाफाश हुआ है. आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी.”

बिहार में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है, जो 16 दिनों तक चलेगी.

By admin