• Thu. Oct 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम पद का चेहरा

Byadmin

Oct 23, 2025


तेजस्वी यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया है.

गहलोत ने कहा, ” तेजस्वी एक नौजवान हैं इनका लंबा फ्यूचर है. जिनका लंबा फ्यूचर होता है जनता उनका साथ देती है. यह नौजवान हैं और कमिटमेंट रखते हैं. पिछली बार इन्होंने जो नौकरी के स्लोगन दिए थे, जो वादे किए थे उसमें खरे उतरे.”

इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आरजेडी के तेजस्वी यादव, मनोज झा, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, पवन खेड़ा सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस से ठीक पहले भी तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बीच अलग से मुलाक़ात हुई.



By admin