• Sat. Nov 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तेजस क्रैश पर दुबई के मीडिया में क्या कहा जा रहा है, वहाँ मौजूद लोगों ने क्या-क्या कहा?

Byadmin

Nov 22, 2025


तेजस फ़ाइटर जेट

इमेज स्रोत, Giuseppe CACACE / AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, 20 नवंबर को दुबई में एयर शो से पहले ली गई एचएएल के तेजस फ़ाइटर जेट की तस्वीर

दुबई में आयोजित एयर शो में शुक्रवार को भारत के तेजस एयरक्राफ़्ट के क्रैश होने की ख़बर वहाँ के मीडिया में छाई हुई है.

इस क्रैश में पालयट विंग कमांडर नमांश स्याल को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

दुबई से प्रकाशित होने वाला अंग्रेज़ी दैनिक गल्फ़ न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट पर तेजस क्रैश से जुड़ी कई रिपोर्ट प्रकाशित की हैं.

गल्फ़ न्यूज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारत ने तेजस से ऑइल लीक के दावों को ख़ारिज कर दिया है और इसे फ़र्ज़ी बताया है.

दरअसल पीआईबी के फैक्ट चेक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, “कई प्रॉपेगैंडा अकाउंट्स के ज़रिए दुबई एयर शो का बताकर एक वीडियो फैलाया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि विमान का ऑइल लीक हो रहा था. ये दावे पूरी तरह से फ़र्ज़ी हैं.”

By admin