• Sat. Nov 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तेजस लड़ाकू विमान दुबई एयर शो में हुआ क्रैश, पायलट की मौत

Byadmin

Nov 22, 2025


दुबई के अल-मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरशो के दौरान तेजस विमान, तस्वीर 20 नवंबर की है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुबई के अल-मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरशो के दौरान तेजस विमान, तस्वीर 20 नवंबर की है

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित दुबई एयर शो में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया.

भारतीय वायु सेना ने दुबई एयरशो में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि कर दी है. वायुसेना ने बताया है कि हादसे में विमान के पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने घटना से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक विमान सीधा ज़मीन की ओर गिरता नज़र आ रहा है. जिसके बाद आग और काले धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई देता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ” यह विमान आज दोपहर तकरीबन दो बजकर दस मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.”

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, ” ये प्रदर्शनी दुबई के दूसरे सबसे बड़े अल-मक़तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हो रही है. जब हादसा हुआ तो एयरपोर्ट पर धुएं का गुबार उठा और सायरन की आवाज़ें सुनाई देने लगीं.”

By admin