• Fri. Jan 16th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

तेलंगाना के घने जंगल में पहाड़ी पर 25 वर्षों से अकेले रह रहा है यह परिवार, शहर लाने की हर कोशिश रही नाकाम

Byadmin

Jan 16, 2026


तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम ज़िले में घने जंगल के बीच एक परिवार पिछले 25 वर्षों से अकेला रह रहा है
इमेज कैप्शन, तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम ज़िले में घने जंगल के बीच एक परिवार पिछले 25 वर्षों से अकेला रह रहा है

तेलंगाना के भद्राद्री कोतागुडेम ज़िले के अश्वरावुपेटा मंडल में एक ऊंची पहाड़ी पर घने जंगल में पिछले 25 सालों से एक आदिवासी परिवार अकेला रह रहा है.

इस परिवार में सिर्फ़ तीन सदस्य हैं- दंपती और उनका बेटा

पहाड़ी पर स्थित इस जंगल से लगभग तीन किलोमीटर नीचे पैदल चलने पर ही इंसानी बसावट का कोई निशान दिखाई देता है.

आज की ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुके फोन और बिजली जैसी सुविधाएं वहां नहीं हैं. लेकिन, इसके बावजूद यह परिवार वहाँ रह रहा है.

आख़िर वे तीनों वहीं क्यों रहते हैं? उनका रोज़मर्रा का जीवन कैसा है? और 25 वर्षों से जंगल न छोड़ने वाले इस परिवार के बारे में अधिकारी क्या कहते हैं?

By admin