• Mon. Nov 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

तेलंगाना लेटेस्ट हिंदी न्यूज,गौतम अडानी के फांउडेशन 100 करोड़ रुपये नहीं लेगी तेलंगाना सरकार, सीएम रेवंत रेड्डी ने किया ऐलान – telangana revanth reddy led govt declines 100 crore rupees from adani foundation to protect state honour after us indictment

Byadmin

Nov 25, 2024


हैदराबाद: अमेरिका में रिश्वत देने के आरोपों के बाद कांग्रेस के निशाने पर आए उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी ने युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए उनके द्वारा दिया 100 करोड़ का डोनेशन नहीं लेने का फैसला किया है। सोमवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्‌डी ने खुद मीडिया के सामने इसका ऐलान किया। रेवंत रेड्‌डी सरकार गौतम अडानी द्वारा राज्य में निवेश किए जाने को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार के आखिरी दिन जब राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर हमला बोला था। तब बीजेपी ने तेलंगाना के प्रोजेक्ट का हवाल देकर पलटवार किया था। यह फंड तेलंगाना सरकार को अडानी फाउंडेशन से मिलना था।


रेड्‌डी बोले-मेरे ऊपर दबाव नहीं
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला बिना किसी दबाव में लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई उनके ऊपर दबाव कर भी नहीं सकता है और कोई दबाव करेगा तो उसे वह मानने वाले भी नहीं है। रेड्‌डी ने कहा कि चूंकि अडानी समूह के ऊपर कुछ आरोप लगे हैं। उन आरोपों के बीच तेलंगाना राज्य का जिक्र किया गया था। हमने इस पूरे विवाद से तेलंगाना को अलग रखने के लिए यह फैसला किया है, हालांकि सीएम रेवंत रेड्‌डी ने यह भी कहा कि अभी तक 100 करोड़ रुपये में एक भी रुपया सरकार के पास नहीं आया था।

दिसंबर में पूरा होगा पहला साल
रेवंत रेड्‌डी ने कहा वह सरकार को अच्छे तरीके से चला रहे हैं। ऐसे में वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं। इसीलिए सरकार सीएसआर के तरह मिलने वाले फंड को नहीं लेने का फैसला किया है। तेलंगाना में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद रेवंत रेड्डी सीएम बने थे। वह दिसंबर में बतौर मुख्यमंत्री अपना एक साल पूरा करेंगे। तेलंगाना में रेड्‌डी कांग्रेस की पहली सरकार की अगुवाई कर रहे हैं। इससे पहले राज्य की सत्ता बीआरएस के पास थी। राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर थे।

By admin