रेड्डी बोले-मेरे ऊपर दबाव नहीं
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला बिना किसी दबाव में लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई उनके ऊपर दबाव कर भी नहीं सकता है और कोई दबाव करेगा तो उसे वह मानने वाले भी नहीं है। रेड्डी ने कहा कि चूंकि अडानी समूह के ऊपर कुछ आरोप लगे हैं। उन आरोपों के बीच तेलंगाना राज्य का जिक्र किया गया था। हमने इस पूरे विवाद से तेलंगाना को अलग रखने के लिए यह फैसला किया है, हालांकि सीएम रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि अभी तक 100 करोड़ रुपये में एक भी रुपया सरकार के पास नहीं आया था।
दिसंबर में पूरा होगा पहला साल
रेवंत रेड्डी ने कहा वह सरकार को अच्छे तरीके से चला रहे हैं। ऐसे में वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं। इसीलिए सरकार सीएसआर के तरह मिलने वाले फंड को नहीं लेने का फैसला किया है। तेलंगाना में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद रेवंत रेड्डी सीएम बने थे। वह दिसंबर में बतौर मुख्यमंत्री अपना एक साल पूरा करेंगे। तेलंगाना में रेड्डी कांग्रेस की पहली सरकार की अगुवाई कर रहे हैं। इससे पहले राज्य की सत्ता बीआरएस के पास थी। राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर थे।