• Tue. Nov 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तेहरान का ‘डे ज़ीरो’: शहर के एक करोड़ लोगों के पास बचा है सिर्फ़ दो हफ़्ते का पानी

Byadmin

Nov 4, 2025


ईरान में जल संकट

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, राजधानी तेहरान के पीने के पानी के मुख्य स्रोत के दो हफ़्तों में सूख जाने का ख़तरा है.

तेहरान को पानी मुहैया करवाने वाली एक कंपनी के डायरेक्टर, बेहज़ाद पारसा ने कहा कि शहर को मुख्य रूप से जिस अमीर कबीर बांध से पानी मिलता है, उसमें अब सिर्फ़ 14 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी बचा है. एक साल पहले इसमें 86 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी था.

उन्होंने चेतावनी दी कि ये पानी सिर्फ़ दो हफ़्तों तक ही तेहरान की ज़रूरतों को पूरा कर सकेगा.

तेहरान लंबे समय से सूखे की मार झेल रहा है, जिसके कारण उसे दशकों में सबसे बड़े जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय अधिकारी ने अक्तूबर में बताया था कि बारिश का स्तर “लगभग एक सदी में सबसे कम” रहा है.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin