• Thu. Aug 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘तो आप दर्द झेल नहीं पाएंगे…’, युद्ध के लिए उकसाने वाले बयान पर भारत की पाकिस्तान को खरी-खरी

Byadmin

Aug 14, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के शीर्ष नेता भारत को लेकर कई प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान के ओर से युद्ध के लिए उकसाने वाले बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है।

भारत ने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रकार का दुस्साहस किया जाता है, तो उसे दर्दनाक परिणाम झेलने होंगे।

बता दें कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की ओर से की गई टिप्पणियों को भारतीय विदेश मंत्रालय ने विफलताओं से ध्यान भटकाने की जानी-पहचानी कार्यप्रणाली का हिस्सा बताया।

विफलताओं को छिपाने के लिए दिए जा रहे ऐसे बयान: MEA

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा भारत के विरुद्ध जारी लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों के बारे में रिपोर्ट देखी हैं।

पाकिस्तान द्वारा अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व की सर्वविदित कार्यप्रणाली है।

‘फिर पाकिस्तान को भुगतने पड़ जाएंगे गंभीर परिणाम’

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम बरतने की सलाह दी जाएगी, क्योंकि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में देखने को मिला।

By admin