• Mon. Aug 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्षविराम के बाद बारूदी सुरंगों को लेकर छिड़ी ज़ुबानी जंग

Byadmin

Aug 24, 2025


थाईलैंड के सैनि

इमेज स्रोत, Peerapon Boonyakiat/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

इमेज कैप्शन, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद सालों पुराना है. इसे लेकर एक बार अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में भी सुनवाई हो चुकी है.

थाईलैंड और कंबोडिया के जंगलों से घिरे सीमाई इलाके़ में बंदूकें पिछले तीन हफ़्तों से खामोश हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच तीख़ी ज़ुबानी जंग जारी है.

दोनों देश अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति हासिल करने और अपने-अपने यहां जन समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

थाईलैंड में आम धारणा यह है कि वे इस जंग में पिछड़ रहे हैं. थाई पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के पॉडकास्ट मीडिया पल्स में क्लेयर पैचिमानोन ने कहा, “थाईलैंड में आम धारणा ये है कि कंबोडिया इस मामले में अधिक चुस्त, आत्मविश्वासी और मीडिया के प्रति अधिक जागरूक दिखाई दे रहा है.”

दोनों के बीच एक सदी पुराने सीमा विवाद ने उस समय नाटकीय रूप ले लिया था जब 24 जुलाई की सुबह कंबोडिया की तरफ से हुए रॉकेट हमले के बाद थाईलैंड ने जवाबी हमले किए थे. बाद में इन हमलों ने बड़ा रूप ले लिया था.

By admin