• Mon. Dec 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच फिर छिड़ा संघर्ष, हज़ारों लोग प्रभावित, ट्रंप ने करवाया था शांति समझौता

Byadmin

Dec 8, 2025


एक अस्थायी कैंप में शरण लेने जातीं दो महिलाएं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, थाई और कंबोडियाई सैनिकों के बीच झड़पों के बाद लोग एक अस्थायी कैंप में शरण ले रहे हैं. रॉयल थाई सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि कंबोडियाई सेना ने सिसाकेत प्रांत में थाई सैनिकों पर हमला शुरू किया.

थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा के दोनों ओर के नागरिकों ने सोमवार को बड़ी संख्या में अपने घरों को ख़ाली कर दिया. सोमवार को ताज़ा झड़पें शुरू होने के बाद अब तक कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.

दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हिंसा शुरू करने का आरोप लगाया है.

यह जुलाई में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धविराम पर सहमति के बाद से दोनों देशों के बीच सबसे गंभीर टकराव है.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि उनका देश ‘कभी हिंसा नहीं चाहता’ लेकिन “अपनी संप्रभुता को बनाए रखने के लिए ज़रूरी साधनों का इस्तेमाल करेगा.”

उधर कंबोडिया के पूर्व नेता हुन सेन ने थाई ‘हमलावरों’ पर ‘प्रतिशोध भड़काने’ का आरोप लगाया.

By admin