• Mon. Mar 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

थाईलैंड-म्यांमार में ऐसा भूकंप कि इतनी बड़ी इमारत गिर गई, सड़कें तक टूटीं

Byadmin

Mar 28, 2025


वीडियो कैप्शन, थाईलैंड-म्यांमार में ऐसा भूकंप कि इतनी बड़ी इमारत गिर गई, सड़कें तक टूटीं

भूकंप: जब बैंकॉक में इतनी बड़ी इमारत भरभराकर गिर गई

चेतावनी: इस वीडियो के कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.

म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 7.7 थी.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे और जर्मनी के जीएफ़ज़ेड सेंटर फॉर जियोसाइंस ने कहा है कि भूकंप का केद्र म्यांमार में था.

एजेंसी के अनुसार, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए और वहां कई इमारतों को खाली कराया गया है.

वीडियो में देखिए भूकंप की वजह से कितनी तबाही मची.

By admin