• Thu. Nov 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘थैंक्यू सीबीआई…’, भारतीय एजेंसी ने लखनऊ में लिया ठगों के खिलाफ एक्शन; अमेरिका हुआ फैन

Byadmin

Nov 27, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने अपने नागरिकों को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआइ का आभार जताया है। अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत की जांच एजेंसी सीबीआइ ने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले एक अवैध काल सेंटर का पर्दाफाश किया और अंतरराष्ट्रीय साइबर अफराध नेटवर्क के एक प्रमुख आपरेटर को गिरफ्तार किया है।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम

‘पोस्ट में कहा, ‘हमारी एजेंसियां मिलकर अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए काम कर रही हैं ताकि भविष्य में धोखाधड़ी को रोका जा सके और हमारे नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके। आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद, सीबीआइ मुख्यालय।’

सीबीआई ने लखनऊ के युवक को किया था गिरफ्तार

सीबीआइ ने पिछले सप्ताह लखनऊ से विकास कुमार निमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर लखनऊ में वीसी इंफ्रोमेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक था। वह एक वर्ष से फरार था। छापे के दौरान यह भी पाया गया कि अमेरिका में लोगों को निशाना बनाने के लिए वह एक और अवैध काल सेंटर का संचालन कर रहा था। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

By admin