• Thu. Nov 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दक्षिण अफ़्रीका के हाथों हार के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को लेकर क्या कह रहे हैं पूर्व क्रिकेटर

Byadmin

Nov 27, 2025


गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ़्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सिरीज़ में भारतीय टेस्ट टीम के बुरी तरह हारने के बाद कोच गौतम गंभीर की आलोचना तेज़ हो गई है

दक्षिण अफ़्रीका के साथ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम के बुरी तरह हारने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के प्रदर्शन को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और इरफ़ान पठान ने इस हार को ‘निराशाजनक’ बताया हालांकि सुनील गवास्कर और आर अश्विन ने गौतम गंभीर का बचाव किया है.

पूर्व तेज़ गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट टीम में ऑलराउंडरों को अधिक प्राथमिकता देने और चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम महज 140 रनों में ढह गया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हरा दिया और सिरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया.

By admin