इमेज स्रोत, ANI
भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को तीसरे वनडे में हराकर 2-1 से वनडे इंटरनेशनल मैचों की सिरीज़ अपने नाम कर ली है.
विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और दक्षिण अफ़्रीका को 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट कर दिया.
271 रन के लक्ष्य को पाने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने 39.5 ओवरों में मैच 9 विकेट से जीत लिया.
भारत की ओर से सबसे अधिक नाबाद 116 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. यह उनका पहला वनडे इंटरनेशनल शतक भी है.
जायसवाल तीनों क्रिकेट फ़ॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.