• Sat. Dec 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दक्षिण अफ़्रीका को हराकर भारत ने जीती वनडे सिरीज़, यशस्वी जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड

Byadmin

Dec 6, 2025


यशस्वी जायसवाल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल तीनों क्रिकेट फ़ॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बन गए हैं

भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को तीसरे वनडे में हराकर 2-1 से वनडे इंटरनेशनल मैचों की सिरीज़ अपने नाम कर ली है.

विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और दक्षिण अफ़्रीका को 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट कर दिया.

271 रन के लक्ष्य को पाने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने 39.5 ओवरों में मैच 9 विकेट से जीत लिया.

भारत की ओर से सबसे अधिक नाबाद 116 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. यह उनका पहला वनडे इंटरनेशनल शतक भी है.

जायसवाल तीनों क्रिकेट फ़ॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.

By admin