• Sun. Mar 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दक्षिण अमेरिका में आया तूफ़ान, कम से कम 20 लोगों की मौत

Byadmin

Mar 16, 2025


दक्षिण अमेरिका

इमेज स्रोत, Missouri State Trooper

इमेज कैप्शन, दक्षिण अमेरिका में तूफ़ान ने कई घरों को नुक़सान पहुंचाया है.

दक्षिण अमेरिका में
भयंकर तूफ़ान आया है. इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. इनमें से 12 लोगों की मौत मिसौरी में हुई है.

इस तूफ़ान ने
दक्षिण-पूर्व के राज्यों में भारी नुक़सान किया है. कई गाड़ियां पलट गई और कई घरों
को नुक़सान पहुंचा है.

टेक्सस में धूल भरी आंधी
के कारण एक कार हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा ओक्लाहोमा और
अर्कांसस में भी जनहानि की ख़बरें हैं.

ट्रैकर पॉवरआउटेज के
मुताबिक, शनिवार दोपहर को छह राज्यों में 2 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा मकानों में
बिजली नहीं थी.

इन राज्यों में टेक्सस, मिसौरी और
इलिनोइस शामिल है.

सेंट्रल मिसिसिपी, पूर्वी लुइसियाना
और पश्चिमी टेनेसीस में मौसम और ख़राब होने की चेतावनी जारी की गई है.

इन तीनों राज्यों के अलावा अलबामा और
अर्कांसस के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि
दक्षिण-पूर्व में मौसम ख़राब है.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि
अचानक आने वाली यह बाढ़ घातक साबित हो सकती है.

इससे पहले, शनिवार सुबह सेंट्रल
मिसिसिपी में तूफ़ान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था.

By admin