दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को लैंडिंग के वक़्त एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया.
इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे.
दक्षिण कोरिया के अग्निशमन विभाग के मुताबिक़ इस हादसे में कम से कम 127 लोगों की मौत हुई है.
जेजू एयर का यह विमान कथित तौर पर बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था. बताया जा रहा है कि विमान के लैंड करते वक़्त यह हादसा हुआ है.
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
कार्यालय का कहना है कि चोई ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन के मदद के लिए मैनपावर, स्वास्थ्य देखभाल और उपकरण के निर्देश दिए है.
साथ ही इसमें कहा गया कि सरकार वंचित परिवारों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.
कैसे हुआ विमान क्रैश?
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि दो लोग ज़िंदा पाए गए हैं और उन्हें बचा लिया गया है.
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि विमान के पिछले वाले हिस्से से लोगों को बचाने का काम किया गया है.
समाचार एजेंसी योनहेप के मुताब़िक विमान में सवार यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरिया के थे और दो थाईलैंड के थे.
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाएटोंगटार्न चिनावाट ने इस विमान हादसे पर शोक जताया है.
उन्होंने लिखा, “हादसे में मारे गए और घायलों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं.”
विमान क्रैश के पीछे कोई ठोस कारण का पता नहीं चला है. हालांकि समाचार एजेंसी योनहेप के मुताबिक़, दुर्घटना की वजह विमान का पक्षियों से टकराना नज़र आ रही है.
इस विमान दुर्घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि नहीं की गई है.
इस वीडियो में विमान लैंडिंग के समय रनवे से फिसलकर दीवार से टकरा गया और उसके बाद उसका एक हिस्सा आग की लपटों में घिर गया. वहीं दूसरे वीडियो में काले धुएँ का ग़ुबार आसमान में जाते हुए देखा गया.
दक्षिण कोरिया के अग्निशमन विभाग की ओर से जारी किए गया बयान में बताया गया है कि एक यात्री और चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है. विभाग ने बताया है कि दमकल की 32 गाड़ियों और 80 कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है.
मुआन दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से 288 किलोमीटर दूर है. दक्षिण कोरिया के विमान उद्योग को सुरक्षा के मामले में बेहतर माना जाता है.
जेजू एयर ने घटना पर क्या कहा?
इस विमान क्रैश को इतिहास में जेजू एयर की पहली घातक दुर्घटना बताया जा रहा है.
जेजू एयर दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कम लागत वाली एयरलाइनों में से एक है, जिसकी स्थापना 2005 में हुई थी.
जेजू एयर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “हम जेजू एयर सिर झुका कर उन सभी से माफ़ी मांगते हैं जिनको मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे से भारी क्षति पहुंची है.”
बयान में आगे कहा गया, “हम इस घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हमें इस घटना के लिए खेद है.”
वहीं विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने इस क्रैश पर शोक जताते हुए कहा कि इस घातक दुर्घटना के बाद वह दक्षिण कोरिया की जेजू एयर के साथ संपर्क में है.
जेजू एयर के मुताबिक़ यह दुर्घटना बोइंग की बनाई गई 737-800 से जुड़ी थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.