• Fri. Oct 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दक्षिण कोरिया में मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Byadmin

Oct 24, 2025


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Kevin Dietsch/Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में चीनी राष्ट्रपति से यह पहली मुलाक़ात होगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात 30 अक्तूबर को दक्षिण कोरिया में होगी.

व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपेक) में शामिल होंगे और वहीं उनकी मुलाक़ात चीन के राष्ट्रपति से होगी.

यह शिखर सम्मेलन 31 अक्तूबर से एक नवंबर तक है.

दोनों नेताओं के बीच इस मुलाक़ात की उम्मीद पहले से ही थी लेकिन अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण इस पर अनिश्चितता बनी हुई थी.

यह ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति पद संभालने के बाद दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने मुलाक़ात होगी.

ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि अगर चीन रेयल अर्थ पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील नहीं देता है तो अमेरिका नवंबर से चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत तक अतिरिक्त शुल्क लगाने पर विचार करेगा.

व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार, दोनों नेताओं की बातचीत में व्यापार, ऊर्जा सहयोग और यूक्रेन संघर्ष जैसे मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है.

By admin