• Wed. Dec 4th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

दक्षिण कोरिया में लगा मार्शल लॉ, राष्ट्रपति ने बताया क्यों लिया ये फ़ैसला

Byadmin

Dec 3, 2024


दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल (फ़ाइल फ़ोटो)

  • दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाने का एलान
  • राष्ट्रपति ने कहा उत्तर कोरिया की कम्युनिस्ट ताकतों के खात्मे के लिए लगाया मार्शल लॉ
  • नेशनल असेंबली के सामने जुटे विपक्षी सांसद
  • नेशनल असेंबली की इमारत के अंदर विशेष सुरक्षा बल पहुंचे
  • अमेरिका ने कहा- दक्षिण कोरिया के हालात पर है क़रीबी नज़र

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मॉर्शल लॉ लगा दिया है.

उन्होंने देर रात एक टीवी संबोधन में इसका एलान करते हुए कहा कि देश से उत्तर कोरियाई समर्थक को हटाने के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि देश की उदारवादी संवैधानिक व्यवस्था को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

राष्ट्रपति योल ने कहा कि उनके पास मार्शल लॉ लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं था. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि इसके तहत क्या ख़ास कदम उठाए जाएंगे.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

भले ही राष्ट्रपति ने आपातकालीन मॉर्शल लॉ लागू करने का एलान किया हो, लेकिन देश में सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं और विपक्ष दोनोंं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

By admin