• Thu. Aug 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘दबाव में व्यापार ठीक नहीं’, ट्रंप के टैरिफ के बाद मोहन भागवत का बड़ा बयान; संघ प्रमुख बोले- किसी के उकसावे में न आएं

Byadmin

Aug 27, 2025


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिकी टैरिफ के बाद स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने सरकार को किसी के उकसावे में न आने की सलाह दी और ट्रंप को दबाव में व्यापार न करने की नसीहत दी। भागवत ने विज्ञान भवन में आयोजित 100 वर्ष की संघ यात्रा – नए क्षितिज कार्यक्रम को संबोधित किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिकी टैरिफ के बाद स्वदेशी के लिए पहल करने की अपील की और सरकार को सलाह दी कि किसी के उकसावे में न आएं। भागवत ने ट्रंप को भी नसीहत देते हुए कहा कि दबाव में व्यापार नहीं किया जाता।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल भागवत नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘100 वर्ष की संघ यात्रा – नए क्षितिज’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से बाहर के बने उत्पादों की बजाय घर के बने पेय और खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करने की अपील की।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

By admin