• Tue. Jan 20th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत:अनियंत्रित होकर कई बार पलटी कार, ट्रक से टकराई, उड़े परखच्चे – Three People Died In A Road Accident In Bulandshahr

Byadmin

Jan 20, 2026


बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर सोमवार देर रात गुलावठी थाना क्षेत्र के चिड़ावक कट के पास एक तेज रफ्तार हुंडई क्रेटा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में ट्रक से जा टकराई। इस दौरान कार तीन से चार बार पलटी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मेरठ के सरधना निवासी एक डॉक्टर भी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार देर रात बुलंदशहर की ओर से आ रही सफेद रंग की क्रेटा कार जैसे ही गुलावठी क्षेत्र के चिड़ावक कट के पास पहुंची, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क पर तीन से चार बार पलटी खाते हुए डिवाइडर लांघकर  गलत साइड मेरठ की ओर से आने वाली लेन में पहुंच गई और तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गई।  सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की सांसें थम चुकी थीं। मृतकों  की पहचान हो गई है। जिनमें  डॉ. आशुतोष पुनिया (35) निवासी गांव डालमपुर, थाना सरधना (मेरठ), अंकित (37) निवासी डालमपुर  निवासी सरधना (मेरठ) व महेश कुमार निवासी जसनावली खुर्द कोतवाली देहात बुलंदशहर 55 वर्ष के रूप में हुई है। 

हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद और सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गुलावठी, सिकंदराबाद और देहात कोतवाली की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवाया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसा प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होने से हुआ प्रतीत होता है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

By admin