• Thu. Dec 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

दर्द में भी गेंदबाजी की… जसप्रीत बुमराह ने बताई अंदर की बात, दर्द में भी गेंदबाजी कर रहे थे मोहम्मद सिराज – jasprit bumrah statement on mohammed siraj bowling with pain ind vs aus brisbane test

Byadmin

Dec 17, 2024


ब्रिसबेन: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज दर्द में होने के बाद बावजूद गेंदबाजी कर रहे है। बुमराह ने ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने पर सिराज की तारीफ की।
सिराज ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 23.2 ओवर में दो विकेट लिये। बुमराह ने कहा कि सिराज ने दर्द में होने के बावजूद टीम का साथ दिया। बुमराह ने इस मैच में एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 76 रन देकर छह विकेट लिये।जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज को लेकर क्या कहा?

बुमराह ने मैच के तीसरे दिन कहा, ‘ हमने इस बारे में बात की है। यह बातचीत हालांकि यहां (ब्रिसबेन) आने से पहले हुई थी। वह पर्थ (पहले टेस्ट) और फिर पिछले मैच में वह बहुत अच्छी स्थिति में था।’ उन्होंने कहा, ‘ वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसने कुछ विकेट भी लिए है। इस मैच में भी मैच उसे श्रेय देन चाहूंगा क्योंकि उसने दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी क्योंकि उसे पता है कि वह अगर ड्रेसिंग रूम में चला गया और गेंदबाजी नहीं की तो इससे टीम की मुश्किलें बढ़ जायेंगी।’

उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि उसके पास जज्बा है और वह संघर्ष करना पसंद करता है।’ सिराज ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 37 वें ओवर में दूसरा गेंद डालने के बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया और फिर बाहर चले गये।आकाशदीप ने इस ओवर को पूरा किया।

वह हालांकि थोड़ी देर के बाद मैदान पर वापस आ गये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पैट कमिंस और नाथन लियोन के विकेट लिये। बुमराह ने इस 30 साल के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वह मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता है।

By admin