• Fri. Oct 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

दाना तूफ़ान के कारण ओडिशा के 16 ज़िलों में बाढ़ का ख़तरा, क्या बोले राज्य के सीएम

Byadmin

Oct 25, 2024


दाना चक्रवात (सांकेतिक तस्वीर)

इमेज स्रोत, Gett

इमेज कैप्शन, दाना चक्रवात (सांकेतिक तस्वीर)

ओडिशा में चक्रवात दाना की वजह से लगातार हो रही बारिश
के बीच अचानक से आने वाली बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारत मौसम विज्ञान
विभाग (आईएमडी) ने ऐसी आशंका जताई है कि ओडिशा के 16 ज़िलों में लगातार हो रही बारिश
की वजह से अचानक बाढ़ आ सकती है.

इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गुरुवार
को कहा कि उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और बाढ़ से
पैदा हो सकने वाले संभावित प्रभावों को कम करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं.

पश्चिम बंगाल भी हाई अलर्ट पर है. राज्य के कई तटीय ज़िलों से हज़ारों लोगों के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दाना के संभावित असर वाले जिलो में हालात पर निगरानी की जिम्मेदार सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपी है. इलाके में कई कंट्रोल रूम खोले गए हैं.

करीब एक हज़ार राहत शिविर खोले गए हैं. इलाके के स्कूलों और सरकारी भवनों में भी लोगों के रहने-खाने का इंतजाम किया गया है.

चक्रवात दाना पिछले दो महीनों में भारतीय तट पर आने वाला दूसरा चक्रवाती तूफान है. इससे पहले अगस्त के अंत में चक्रवात ‘असना’ ने प्रायद्वीप को प्रभावित किया था.

इस तूफान का नाम क़तर ने चुना है. यह नाम चक्रवातों के लिए बनाए गए मानकों के अनुसार रखा गया है.

By admin