• Sun. Dec 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिग्विजय सिंह के आरएसएस वाले बयान पर थम नहीं रही है बहस, कांग्रेस और बीजेपी ने क्या कहा

Byadmin

Dec 28, 2025


आरएसएस पर दिग्विजय सिंह की सोशल पोस्ट पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रतिक्रिया दी है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आरएसएस पर दिग्विजय सिंह की सोशल पोस्ट पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रतिक्रिया दी है

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की सोशल मीडिया पर आरएसएस से जुड़ी एक पोस्ट से पैदा हुई बहस थमने का नाम ही नहीं ले रही है.

उनकी इस पोस्ट पर बीजेपी से ज़्यादा उनकी ही पार्टी के नेताओं के बयान आ रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले अपनी इस पोस्ट पर सफ़ाई देते हुए कहा था कि वो आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोर विरोधी हैं लेकिन संघ के संगठनात्मक ढांचे के कायल हैं.

उन्होंने इस पोस्ट में एक पुरानी तस्वीर डाली थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पास बैठे दिख रहे थे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin