• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्लीवाले ध्यान दें! इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने दी जानकारी – delhi water supply to be disrupted in 20 areas of west and south-west delhi on april 21 evening

Byadmin

Apr 18, 2025


नई दिल्ली : वेस्ट और साउथ-वेस्ट दिल्ली के करीब दो दर्जन इलाकों में 21 अप्रैल शाम को पानी नहीं आएगा। जल बोर्ड ने रनहोला मोड़ के पास द्वारका मेन पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन का प्लान बनाया है। जिसके चलते इस लाइन से जिन इलाकों में पानी सप्लाई होता है, उन इलाकों में 21 अप्रैल की शाम को पानी सप्लाई नहीं होगा।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

जल बोर्ड अफसरों के अनुसार, द्वारका मेन लाइन से उद्योग नगर, ज्वालापुरी, पश्चिम विहार रिसाल गार्डन, चंदर विहार, रनहोला, बापरौला, जय विहार, चंचल पार्क, एलआईजी फ्लैट हस्तसाल, विकास नगर, उत्तम नगर, ओम विहार, महारानी एनक्लेव, शिव विहार, राजन विहार, यादव एनक्लेव, ईस्ट उत्तम नगर, नन्हे पार्क इलाके में पानी सप्लाई होता है। रनहोला मोड़ के पास मेन पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन किया जाएगा, जिसके चलते इन इलाकों में शाम को सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जलबोर्ड के अनुसार, रनहोला मोड़ पर 1200mm व्यास की द्वारका वाटर मेन पर इंटरकनेक्शन का काम किया जाएगा। कई इलाकों में दोपहर 3 बजे से सुबह 8 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

इसके अलावा, द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास CT-4 और CT-6 पर 1000mm की फीडर लाइन पर भी इंटरकनेक्शन का काम होगा। इस वजह से द्वारका कमांड एरिया में 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। यह सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। इससे यशोभूमि, भरथल गांव, धूलसिरस, बामनोली और आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा

लोगों से जल बोर्ड की अपील

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि कटौती के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करें। पानी का उपयोग सोच-समझकर करें ताकि दैनिक जरूरतें पूरी हो सकें।

By admin