• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का यू टर्न, अगले दो दिन भी होगी बारिश; पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

Byadmin

Feb 20, 2025


दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों तक बारिश और तेज हवाओं का असर दिख सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट और हल्की सर्दी लौटने की संभावना है। साथ ही झूंझनू भरतपुर नागौर समेत राजस्थान के 14 इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन क्या बारिश के बाद से फिर ठंड लौटेगी?  IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिन यानी 20 से 21 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ आंधी की तरह तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने का अलर्ट है। 

क्या गिरेगा तापमान?

 फिलहाल, बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हो चुका है। अगर, बारिश होती है तो तापमान में मामूली सी गिरावट आएगी, जिससे एक बार फिर सर्दी का एहसास होगा। 

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज

वहीं बात करें अगर यूपी के मौसम की तो IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, सीतापुर शाहजहांपुर, बदायूं, और हरदोई समेत कई जिलों में बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है।

वहीं राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा, समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही झूंझनू, भरतपुर, नागौर समेत 14 इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवाती सर्कुलेशन की वजह से पश्चिम बंगाल,  अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम और मणिपुर  के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जिससे मौसम काफी ठंडा बना रहेगा।

हिमाचल और जम्मू में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल और जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी 20 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।तापमान में बढ़ोतरी के बाद फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे ठंड का प्रभाव बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 4 जिलों के लोग रहें सावधान! मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी जारी; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin