• Tue. Dec 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली की घटना पर बांग्लादेश ने इतनी तीखी प्रतिक्रिया क्यों दी?

Byadmin

Dec 23, 2025


दिल्ली स्थित बांग्लादेश का हाई कमीशन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली स्थित बांग्लादेश के उच्चायोग के बाहर शनिवार रात प्रदर्शन हुआ था

भारत की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार रात बांग्लादेश उच्चायोग के सामने कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था.

सामान्य दिनों में ये कोई मामूली घटना होती लेकिन बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम और दोनों देशों के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच इसे लेकर बहुत तीखी प्रतिक्रिया आई.

इस बीच दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग ने सोमवार देर शाम से सभी वीज़ा सेवा अस्थायी रूप से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

इससे पहले भारत ने भी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर चटगाँव और राजशाही में अपने मिशन में वीज़ा सेवाओं पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी.

By admin