सीएम रेखा गुप्ता ने पोस्ट किया वीडियो
एक्स पर एक पोस्ट में सीएम रेखा गुप्ता ने एक प्रोग्राम का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है। ऐसे समय में मेरा मन फूल-माला पहनने का नहीं है। उद्घाटन की औपचारिकताओं को छोड़कर मैंने विकास कार्य शुरू किए। दिल्ली का विकास नहीं रुकेगा। जनसेवा और प्रगति ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम आतंक के खिलाफ डटकर खड़े हैं और सुरक्षित, समृद्ध भविष्य के लिए काम करते रहेंगे।
खुद बताया क्यों नहीं पहनीं माला
वीडियो में दिल्ली की सीएम ने कहा कि वह लोगों से क्षमा मांगती हैं, क्योंकि स्वागत के लिए माला लाई गई थी, लेकिन देश दुख की घड़ी से गुजर रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। अब कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, लेकिन माला पहनने या औपचारिक उद्घाटन का उनका मन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम उद्घाटन समारोह नहीं करेंगे, बल्कि सीधे काम शुरू करेंगे। आपका काम नहीं रुकेगा।
अधिकारियों को मुख्यमंत्री का खास निर्देश
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत कार्यों को तुरंत शुरू करें। यह न सोचें कि मुख्यमंत्री आएंगी या उद्घाटन करेंगी। मुझे इसकी जरूरत नहीं। मेरे लिए यही लोग हैं, जो स्वागत करेंगे और काम की जिम्मेदारी लेंगे। इसके बाद उन्होंने शालीमार विधानसभा के ही ‘जी’ और ‘जेयू’ ब्लॉक पीतमपुरा में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
विकास कार्यों का किया निरीक्षण
इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा कि शालीमार बाग विधानसभा के जी और जेयू ब्लॉक पीतमपुरा, सीए ब्लॉक शालीमार बाग सेवा बस्ती और यू और वी ब्लॉक (गेट नंबर 7) तक के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जमीनी हालात की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जी और जेयू ब्लॉक, सेवा बस्ती और यू और वी ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया।
पाइपलाइन बिछाने को लेकर दिया अपडेट
सीएम ने बताया कि पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे शालीमार बाग के सभी ब्लॉकों में पानी की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा। सेवा बस्ती क्षेत्र में झुग्गीवासियों के लिए नाली, शौचालय, खड़ंजा और विशेष रूप से स्नानघर की सुविधा के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। साथ ही नाले की सफाई का कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। यू और वी ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया है, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके।