• Thu. Aug 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के साथ जनसुनवाई के दौरान क्या हुआ था, अब तक क्या-क्या पता है?

Byadmin

Aug 21, 2025


रेखा गुप्ता

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की जनसुनवाई के दौरान हाथ खींचने की कोशिश की गई.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज सुबह उनके आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक शख़्स ने हमला करने की कोशिश की.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों को बताया, “जनसुनवाई के दौरान एक शख़्स उनके पास आया, कुछ कागज़ उनके आगे रखे और फिर उनका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की. उस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.”

सचदेवा ने कहा कि पुलिस हमले की कोशिश करने वाले शख़्स से पूछताछ कर रही है.

उस शख़्स को गिरफ्तार कर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया. उसका नाम राजेश खिमजी बताया जा रहा है.

By admin