• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली की सुबह की शुरुआत भूकंप के तेज़ झटके से, घरों से बाहर निकले लोग

Byadmin

Feb 17, 2025


दिल्ली में भूकंप

इमेज स्रोत, @NCS_Earthquake

इमेज कैप्शन, दिल्ली में भूकंप

दिल्ली वालों के लिए सोमवार की सुबह सामान्य नहीं थी. दरअसल, इस इलाक़े में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए.

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 5: 36 बजे की तीव्रता का
भूकंप आया.

नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी ने एक्स पर लिखा कि
भूकंप का केंद्र दिल्ली में ज़मीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था.

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की
गई.

दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा, “हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सुरक्षित हैं. आपातकालीन स्थिति में 112 डायल करें.”

भूकंप
इमेज कैप्शन, भूकंप

By admin