डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम यूजर लक्ष्य अरोड़ा ने वियना से दिल्ली की उड़ान के दौरान अपने फोन से एक वीडियो बनाया। इसमें आसमान का नजारा इतना साफ और नीला था कि लगा 8K रिजॉल्यूशन में दुनिया देख रहे हैं। लेकिन जैसे ही प्लेन दिल्ली के ऊपर पहुंचा, सब कुछ धुंधला हो गया, मानो 90 के दशक का पुराना कैमरा चालू हो गया हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दिल्ली की आवोहवा पर सवाल उठा रहा है।
वीडियो में पहले वियना का हवाई नजारा दिखता है। नीला आसमान, साफ नदियां, पहाड़ और जमीन की हर डिटेल साफ-साफ दिख रही है। फिर दिल्ली की बारी आती है और पूरा आसमान धुएं से भरा, ग्रे स्क्रीन जैसा, जमीन तक दिखाई नहीं देती।
लक्ष्य ने कैप्शन में लिखा, “वियना से दिल्ली आते वक्त लगा कि 8K से 90s कैमरे की क्वालिटी में आ गए, इसकी वजह भयंकर प्रदूषण।”