• Sat. Oct 12th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली के चिड़ियाघर में अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ को ज़ंजीर में बांधने का क्या है मामला?

Byadmin

Oct 12, 2024


अफ्रीकी हाथी 'शंकर'

इमेज स्रोत, Ministry of Environment, Forest and Climate Change

इमेज कैप्शन, अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित चिड़ियाघर में 29 वर्षीय हाथी ‘शंकर’ अपने कान हिलाते हुए घास चबा रहा है, लेकिन उसके पैर में ज़ंजीर बंधी हुई है.

आरोप है कि ज़िम्बाब्वे से डिप्लोमेटिक गिफ्ट के तौर पर तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को 1996 में मिले हाथी के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है.

इस कारण वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ ज़ू एंड एक्वेरियम (डब्ल्यूएज़ेडए) ने छह महीने के लिए दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) की सदस्यता निलंबित कर दी है.

डब्ल्यूएज़ेडए रीजनल एसोसिएशन, नेशनल फ़ेडरेशन, चिड़ियाघरों और एक्वेरियम का एक ग्लोबल एलायंस है.

By admin