• Fri. Sep 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली के बाद अब बॉम्बे HC को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

Byadmin

Sep 12, 2025


शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर को खाली कराया गया है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी बम की खबर आई थी। एजेंसियां अलर्ट पर हैं और पुलिस जांच में जुट गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोर्ट को उड़ाने की धमकी की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे पहले आज दोपहर दिल्ली के उच्च न्यायालय में भी बम की धमकी मिली।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी की खबर जैसे ही सामने आई, वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी एक्टिव हो गए। आनन-फानन में बॉम्बे हाईकोर्ट के परिसर को खाली कराया जा रहा है।

जांच में जुटे अधिकारी

बम की सूचना मिलने के तुरंत बाद अधिकारी जांच में जुट गए। बॉम्बे हाईकोर्ट में तलाशी ली जा रही है। पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये बम की धमकी किसने दी थी।

दिल्ली एचसी को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

गुरुवार को ही दिल्ली के उच्च न्यायालय में भी बम की खबर सामने आई है। जिसके तुरंत बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि सुरक्षा एजेंसियों ने हाईकोर्ट की ओल्ड बिल्डिंग के कर्मचारियों को तुरंत बिल्डिंग से बाहर आने को कहा है।

By admin