नई दिल्ली: टिकट कटने से नाराज बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट को पार्टी ने मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है। करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नाम नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की थी। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में करावलनगर से बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया है। करावल नगर से 5 बार चुने गए निवर्तमान विधानसभा में सबसे वरिष्ठ बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा था कि कपिल मिश्रा को उनकी जगह लाने का पार्टी का फैसला गलत है।