दिल्ली ट्रिपल मर्डर:आर्थिक तंगी नहीं हत्या की वजह कुछ और, मां-बहन-भाई के हत्या में बेटा ही नहीं बहू भी शामिल! – Delhi Triple Murder Reason For Murders Not Financial Hardship But Something Else
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित मंगल बाजार इलाके में सोमवार को हुए तिहरे हत्याकांड को आर्थिंक तंगी से परेशान होकर अंजाम देने का जो आरोप यशवीर पर लगा है। परिजन उससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। यशवीर के पिता धर्मवीर ने बताया कि बेटे ने गांव की जमीन और घर बेचकर करोड़ों रुपये ब्याज पर लगाए थे। मना करने के बावजूद दो माह पहले उसने 60 लाख रुपये में गांव का घर भी बेच दिया था। पुलिस परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए हत्याकांड की और क्या वजह हो सकती है। इस सवाल को खोज रही है।
Trending Videos
2 of 12
पीड़ित पिता धर्मवीर सिंह
– फोटो : अमर उजाला
तीन करोड़ से अधिक रुपये लगा चुका यशवीर ठिकाने
धर्मवीर ने बताया कि यशवीर ने जोर देकर ज्यादातर प्रॉपर्टी अपने और मां के नाम करवा ली थी। गांव में धर्मवीर के नाम पर कई करोड़ की जमीन थी। मना करने पर आरोपी ने 2019 में शादी के समय 60 लाख रुपये की जमीन बेची थी। कुछ दिनों बाद डेढ़ करोड़ की जमीन भी उसने बेच दी। तीन करोड़ से भी ज्यादा रुपयों को उसने ठिकाने लगा दिया था। परिजनों का आरोप है कि रुपये ब्याज पर चढ़ाने और बाद में पैसे फंसने की बात करता था। यशवीर की बात पर इसलिए परिजन यकीन नहीं करते थे क्योंकि पति-पत्नी अक्सर क्लब और बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते थे।
3 of 12
गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला
कविता ने लड़ा था अपने गांव में सरपंच का चुनाव
कविता के मामा जसपाल सिंह ने बताया कि गांव में परिवार ठीक-ठाक था। कविता ने करीब 10 साल पहले धर्मगढ़, पानीपत में सरपंच का चुनाव लड़ा था। धर्मवीर भी चुनाव लड़ चुका है। चुनाव के समय ठीक-ठाक पैसा लगाया गया था। आर्थिक तंगी का सवाल ही नहीं उठता है। यशवीर पूरी तरह झूठ बोल रहा है। कविता के मायके वाले सभी जमींदार लोग हैं। उनके घर पर ठीक-ठाक जमींन है।
4 of 12
दिल्ली पुलिस
– फोटो : Adobe Stock Images
इन सवालों के पुलिस को खोजने हैं जवाब
– आर्थिंक तंगी जब नहीं थी तो हत्या की और क्या वजह हो सकती है?
– क्या वारदात में यशवीर के साथ पत्नी और उसके मायके वाले भी शामिल?
– ब्याज पर जो रकम उठाई कहीं वह वापस नहीं मिल रही हो और परिजनों के तानों से परेशान होकर उठाया यह कदम।
– गैरबिरादरी में शादी होने से परिजनों के तानों से तंग आकर तो नहीं उठाया यह कदम
5 of 12
गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला
परिजनों का आरोप यशवीर की पत्नी भी तिहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल
परिजन मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि तीनों की हत्या अकेले यशवीर ने की है। आरोप है कि हत्याकांड की साजिश में उसकी पत्नी सोनी भी शामिल है। पुलिस ने अपनी जांच में यशवीर की पत्नी के भी शामिल होने का एंगल जोड़ लिया है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि आरोपी साइको है। आरोपी को घटना स्थल ले जाकर क्राइम सीन भी रीक्रिएट करेगी।