दिल्ली धमाका:ब्लास्ट में हुआ 30-40 Kg अमोनियम नाइट्रेट, कौन दफनाएगा डॉ. उमर के शव के टुकड़े? नहीं आया परिवार – Delhi Blast 30-40 Kg Ammonium Nitrate Used In The Blast
लाल किला के पास कार धमाके में डॉ. उमर नबी ने 30 से 40 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। अभी तक की जांच में यह लगभग यह बात साफ हो चुकी है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि विस्फोट को शक्तिशाली बनाने के लिए अमोनियम नाइट्रेट के अलावा कुछ दूसरे विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल हुआ है।
Trending Videos
2 of 9
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाहन के पुर्जे को लेकर जाता पुलिसकर्मी
– फोटो : पीटीआई
कार के पिछले हिस्से में रखा था विस्फोटक
अमोनियम नाइट्रेट के साथ किन-किन केमिकल का इस्तेमाल हुआ, इसकी पड़ताल फिलहाल जारी है। यह भी बात भी लगभग साफ है कि विस्फोटक को कार की पिछली सीट पर रखा गया था। शुरुआती जांच इशारा कर रही है कि डॉ. उमर नबी ने विस्फोट के लिए कार के बोनट में कोई डेटोनेटर फिट किया। बाद में बैटरी से इसके कनेक्शन किए गए।
3 of 9
धमाके से पहले का वीडियो फुटेज
– फोटो : वीडियो ग्रैब
पार्किंग में तैयार किया बम
सूत्रों का कहना है कि पूरी योजना के तहत डॉ. उमर ने सुनहरी बाग पार्किग में कार खड़ी करने के बाद विस्फोटक को वहां तैयार किया। यह काम उमर ने अकेले किया या उसके साथ कोई और भी शामिल था। इसका पता लगाने के लिए जांच एजेंसियों ने उस पूरे एरिया का डंप डाटा पिक किया है। उसकी गहन पड़ताल की जा रही है।
4 of 9
धमाके से पहले का वीडियो फुटेज
– फोटो : वीडियो ग्रैब
5000 सीसीटीवी से जोड़ा जा रहा रूट
सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद से विस्फोटक होने के बाद डॉ. उमर नबी आई-20 कार में सवार होकर निकल गया था। धमाके से पहले वह कहां-कहां गया और किससे मिला इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच एजेंसियों ने दिल्ली-एनसीआर-हरियाणा के करीब 5000 सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसके रूट को जोड़ा है।
5 of 9
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल
– फोटो : पीटीआई
कैसे हुए कार के इतने छोटे टुकड़े?
धमाके के बाद जांच दलों ने करीब 500 से 600 मीटर के दायरे में आई-20 कार के टुकड़े बरामद किए हैं। उनकी फॉरेंसिक जांच कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किस तरह के विस्फोटक से कार के इतने छोटे-छोटे टुकड़े हुए। जांच दल की टीमें लगातार दिल्ली, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर और यूपी के अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है।