• Tue. Nov 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली धमाका: यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज

Byadmin

Nov 11, 2025


लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट की घटना

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पुलिस

भारत में अमेरिकी दूतावास ने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा चेतावनी जारी की है.

इसमें कहा गया है, “10 नवंबर, 2025 को दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें स्थानीय मीडिया ने कई लोगों के हताहत होने की सूचना दी. हालांकि, अभी विस्फोट
का कारण पता नहीं है, भारत सरकार ने कई राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा है.”

अमेरिकी दूतावास ने उपाय के तौर पर दिल्ली में लाल क़िला और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों में ना जाने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है.

इसके अलावा, अपडेट के लिए लोकल मीडिया पर नज़र रखने, अपने आस-पास के माहौल के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है.

By admin