• Thu. Dec 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

Byadmin

Dec 4, 2025


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गले मिलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गले मिलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं.

उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद जाकर उनका स्वागत किया.

दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, गले लगाया और गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया.

एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही गाड़ी में बैठकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए.

पुतिन, 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

By admin